माइकल क्लार्क के आरोपों पर टिम पेन किया पलटवार, कहा - कोहली से नहीं डरते हम | वनइंडिया हिंदी

2020-04-10 63

Michael Clarke comments on Australian team sucking-up to Virat Kohli to save IPL contracts has created a spark in the cricketing world. Australia’s Test captain Tim Paine has refuted Clarke’s claims now stating that no player from his team was even thinking about the IPL during the series. Rather he went on to say that every bowler who had ball in his hand steamed in to get the Indian skipper out every time.

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने एक बड़ा बयान दिया था उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर आरोप लगाया था कि कोहली से वो डरते हैं. माइकल क्लार्क ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट बचाने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली की चाटुकारिता करते हैं. लेकिन, टिम पेन ने अब क्लार्क के दावों से उलट वजह बताई है. टिम पेन ने माइकल क्लार्क के उन दावों को खारिज किया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा भी दौर था जब वे आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मोटे अनुबंध हासिल करने के लिए कोहली पर दबाव नहीं बनाते थे.

#TimPaine #MichaelClarke #Australia